आज की भागदौड़ भरी लाइफ में एक आम समस्या बाल झड़ना और उम्र से पहले ही गंजापन आना बहुत आम हो चुका है. और इसका परिणाम हमारी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है जिससे हम tention लेने लगते है. और सुंदर बाल हमारी पर्सनालिटी को और भी आकर्षित बनाता है. रातो रात बाल उगने के उपाय हम धुंडने लगते है और इसके लिए हम कई उपाय भी करते है पर मनचाहे परिणाम हमें नहीं मिल पाते और हम उदास हो जाते है.रातो रात कोई भी दावा असर नहीं करती इस बात का ध्यान रखे और धैर्य के साथ कोई भी उपाय करे आपको परिणाम अच्छा मिलेगा.
हार्मोन असंतुलन, बालो की देखभाल न करना, बालो में dandruff होना, बालो पर ज्यादा कलर लगाना या खाने में जरुरी पोषक तत्व न लेना ये सब कारण है गंजापन के. ये कुछ ऐसे कारण है जिससे बाल तेज़ी से झड़ने लगते है और धीरे धीरे गंजापन दिखने लगता है. तो चलिए जानते है नए बाल कैसे उगाये
इस लेख में बताए गए गंजेपन का उपचार के घरेलु उपाय और देसी नुस्खे आपकी जानकारी के लिए है. इन उपायों को करने से पहले किसी आयुर्वेदिक वैद से मिलकर इन्हें करने का सही तरीका जरुर जाने.
Naye Baal Kaise Ugaye |
हार्मोन असंतुलन, बालो की देखभाल न करना, बालो में dandruff होना, बालो पर ज्यादा कलर लगाना या खाने में जरुरी पोषक तत्व न लेना ये सब कारण है गंजापन के. ये कुछ ऐसे कारण है जिससे बाल तेज़ी से झड़ने लगते है और धीरे धीरे गंजापन दिखने लगता है. तो चलिए जानते है नए बाल कैसे उगाये
बाल उगाने के उपाय और घरेलु नुस्खे
Hair Growth Home Remedies in Hindi
१. कलोंजी
कलोंजी के कई फायदे है ऐसा कहा जाता है मौत के अलावा हर बीमारी को दूर करने की शमता कलोंजी में पायी जाती है. बालो को उगने के लिए कलोंजी को पिस ले और इसे पानी में मिलकर इसी पानी से सर धोले. एक महिना ऐसा करने से बालो का झड़ना कम होगा और नए बाल उगने लगेगे.2. कड़ीपत्ता
खाने में कड़ीपत्ता का सेवन करे. कड़ी पत्ता बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद है तो कोई भी सब्जी बनाये उसमे कड़ी पत्ता ज़रूर डाले और उसे खाए भी इससे आपको फायदा होगा. और कड़ी पत्ता को पीसकर तेल में मिलकर लगाने से भी फायदा होगा.3. प्याज का रस
बालो की कोई भी समस्या के लिए प्याज बहुत ही फायदेमंद है. नए बाल उगने और गंजापन दूर होने के लिए प्याज का रस बहुत ही असरदार है. प्याज का रस बालो में लगाये और जहा से बाल झड गए है वहां प्याज का रस लगाये इससे बाल झाड़ना बंद होगे और नए बाल उगने लगेगे.4. हरा धनिया
हरा धनिया को पीसकर उसका पेस्ट बनाले और जहासे बाल झड गए है वह इस पेस्ट को लगाये ऐसा एक महीने तक करने से बाल उगने लगेगे.5. तेल मसाज
तेल की मसाज करने से बालो का झाड़ना कम होने में मदद मिलेगी. जैतून का तेल नारियल तेल बादाम तेल या आवला तेल आप जो चाहे तेल ले और हफ्ते में २ से ३ बार सर में मसाज करे और पूरी रात रहने दे. इससे बाल झड़ने से रुक जायेगे.6. आवला चूर्ण और नीम
आवला चूर्ण और नीम की पत्तिया को उबल ले और इससे बाल धोना शुरू करे. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करे. आवला और नीम दोनों ही बालो के लिए अच्छे है इससे बाल झाड़ना बंद होगे.7.उड़द की दाल
उड़द की दाल बालो को उगाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है. बिना झिल्के की उड़द डाल उबाल ले और इसे पिस ले. सोने से पहले इसे सर पे लगाये और सुबह शैम्पू से धो ले. इस नुस्खे से गंजापन दूर रहता है.इस लेख में बताए गए गंजेपन का उपचार के घरेलु उपाय और देसी नुस्खे आपकी जानकारी के लिए है. इन उपायों को करने से पहले किसी आयुर्वेदिक वैद से मिलकर इन्हें करने का सही तरीका जरुर जाने.
No comments:
Post a Comment