हर लड़की को मेकअप करना काफी पसंद होता है. मेकअप करने से सुंदर दिखने लगते है पर मेकअप करते वक़्त अगर मेकअप सही से न लगाया जाये तो मेकअप करने का कोई मतलब नहीं रहता. मेकअप करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कैसे करे आज हम इस लेख में देखेगे के किस तरह ब्यूटी ब्लेंडर की मदत से आप मेकअप अच्छे से लगा सकती हो और दोबारा इसे इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
|
How to use a Beauty Blender in Hindi |
ब्यूटी ब्लेंडर कैसे इस्तेमाल करे?
- ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करने से पहले गरम पानी से धो ले और पानी में रहने दे और जितना पानी संभव हो सोखने दे. फिर पानी को झटक ले इससे आपका फाउंडेशन या मॉइस्चराइजर स्पंज के ऊपर बैठ जाता है.
- अपना मनपसंद स्किन टोन से मिलता हुआ फाउंडेशन ले और अपने हाथ या साफ प्लेट में रख दे. फाउंडेशन को स्पंज में डुबाये और चेहरे पे लगाये. नाक आँखों के निचे के मुश्कोल जगह पर ब्यूटी ब्लेंडर के कोनो से लगाये इससे फाउंडेशन हर जगह अच्छे से लगेगा. माथे गाल ठुड्डी पर स्पंज के गोल हिस्से का इस्तेमाल करे इससे फाउंडेशन अच्छे से लगेगा और नेचुरल लुक दिखाई देगा.
ब्यूटी ब्लेंडर को साफ कैसे करे?
- सबसे पहले एक बाउल में गरम पानी ले ले. अब उसमे स्पंज डाले और २ मिनट रहने दे. गरम पानी होने से सरे बस्तरिया निकल जायेगे.फिर कोई भी शैम्पू ले ले और शैम्पू से स्पंज को अच्छी तरह से रगड़ रगड़ कर साफ करे. जो भी फाउंडेशन स्पंज पर लगा हुआ है सारा निकलने तक मसल ले.
- अब पूरा झाग वाला और गन्दा पानी हो गया है. तो हम दूसरा साफ पानी लेगे और फिरसे squeeze करते हुए स्पंज को साफ करेगे. २ से ३ बार पानी बदलते हुए साफ करना है जब तक झाग आना बंद नहीं होता.
- अब एक साफ टॉवल या कपडे पर रख दे और सूखने दे. ब्यूटी ब्लेंडर दोबारा use करने के लिए परफेक्ट है.
No comments:
Post a Comment