Wednesday, August 29, 2018

Makeup Kaise Kare l Makeup Karne Ke Liye 9 Important Tips

मेकअप कैसे करे : हर लड़की ये सोचती है की जब वो मेकअप करे तो सबसे सुन्दर दिखाई दे. इसलिए मेकअप की कुछ ज़रूरी सामान भी खरीदती है और मेकअप भी करती है. लेकिन अगर सही मेकअप न किया जाये तो सुन्दरता छुप जाती है और चेहरा और भद्दा दिखाई देता है. मेकअप में भी सभी लडकियों को अलग अलग मेकअप करना पसंद होता है. किसी को डार्क तो किसीको लाइट मेकअप करना अच्छा लगता है. आप कोनसा मेकअप करना पसंद करते है?
beauty tips
Makeup Kaise Kare

मेकअप के लिए कुछ ज़रूरी सामान :


फेस वाश या क्लिंसेर
कंसीलर
फाउंडेशन
मस्कारा
ब्लश
आय लाइनर
लिपस्टिक
लिप लाइनर
आय्ब्रो पेंसिल
बालो को सवारना
ज्वेलरी

Makeup kaise kare मेकअप लगाने का सही तरीका


1. फेस क्लीन करे :

मेकअप लगाने से पहले अपने फेस को क्लीन करना बहुत ही ज़रूरी है. इससे आपका ग्लो भी दिखेगा और मेकअप अच्छा और फ्रेश दिखेगा. चहरे की गन्दगी दूर होगी और मेकअप करने में भी आसानी होगी. जो फेस वाश आप इस्तेमाल करते है उससे फेस धो ले.

2. कंसीलर

कंसीलर का कम दाग धब्बे और आँखों के निचे जो कालापन होता है वो छुपाने का कम कंसीलर करता है. अच्छी कंपनी का कंसीलर इस्तेमाल करे और जहा दाग धब्बे और आँखों के निचे कालापन है वह लगाये और अच्छी तरह से मिला ले ताकि असमान रंगत न दिखे.

3. फाउंडेशन

अब मेकअप का सबसे important हिस्सा फाउंडेशन है इससे आपकी स्किन एकसमान दिखेगी. अच्छी कंपनी का अपनी स्किन से मिलता हुआ कलर choose करे. और हाथो पर या साफ पलते में निकाल ले. अब ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह से पुरे फेस कान और गर्दन पर लगाले. और अच्छी तरह से ब्लेंड करे इससे आपका मेकअप आर्टिफीसियल नहीं लगेगा और ज्यादा देर तक रखेगा.
कान और गर्दन पर लगाना न भूले इससे आपका मेकअप नेचुरल दिखेगा. और फेस अलग सा नहीं दिखेगा.

4. आय शैडो आय लाइनर मस्कारा

आँखों पर अच्छी तरह से ड्रेस से मैच करता हुआ आय शैडो लगाये और अच्छी तरह से ब्लेंड करले. आय शैडो से आँखे बहुत अच्छी दिखती है और मेकअप का लुक भी बढ़ जाता है. साथ में मस्कारा आय लाइनर लगाये. मस्कारा से पलके ज्यादा गहरी दिखती है और आँखे भी अच्छी दिखती है. अगर आपकी आंखे बड़ी है तो आय लाइनर मोटा लगाये और आँखे छोटी है आय लाइनर पतला लगाये. ये ज्यादा अच्छा दिखने में हेल्प करेगा.

5. ब्लशर

गालो पर ब्लश लगाये इससे भी मेकअप में ग्लो आ जायेगा और कम्पलीट मेकअप दिखाई देगा. ब्लश ज्यादा डार्क न लगाये ब्लशर का इस्तेमाल कम करे ताकि मेकअप ज्यादा न दिखे.

6. लिपस्टिक 

जो शेड आपको पसंद है वो लिपस्टिक लगाये. स्किन टोन से मैच करती हुयी लिपस्टिक का उपयोग करे ये ज्यादा अच्छी दिखेगी. पहले लिप लाइनर से बॉर्डर बनाले फिर होटो के बिच से start करते हुए लिपस्टिक लगाये.बॉर्डर के बहार लिपस्टिक न जाने दे. लिपस्टिक को ब्रश से लगायेगे तो ज्यादा अच्छे से लगेगी.

7. आयब्रो पेंसिल

आय्ब्रो पेंसिल से भावो को सही करे जिससे आपके आय्ब्रो अगर बिच में से कट है तो आय्ब्रो पेंसिल से भरले. इससे आय्ब्रो ज्यादा अच्छे दिखेगे और बिच का गैप भी कम हो जायेगा. आपकी आय्ब्रो अगर चोई है तो पेंसिल से आप आय्ब्रो की लम्बाई बढ़ा भी सकते है पर शेप सही देना बहुत ज़रूरी है.

8. बालो को सवारे

आपके बाल आपको सुंदर दिखाने में बहुत ज्यादा important है. अच्छा मेकअप के बाद बल अगर बिखरे हुए है तो आपका लुक अच्छा नहीं दिखेगा इसलिए मेकअप के साथ साथ बालो को सवर्ण भी उतन ही ज़रूरी है. बालो को अच्छे से शैम्पू से धो ले फिर अच्छी तरह से सुकने के बाद आप पर जो हेयर स्टाइल सूट करती है वो बनाले या खुले रखे.

9. ज्वेलरी

आपके ड्रेस को मैच करती हुई ज्वेलरी ज़रूर पहने इससे मेकअप में चार चाँद लग जायेगे. लड़की के साज सिंगार में ज्वेलरी भी आती है तो अगर आप ज्वेलरी पहनना पसंद करते है तो ज़रूर पहने पर ध्यान रखे वो ड्रेस से मेल खाती हो आपने अगर इंडियन या वेस्टर्न ऑउटफिट पहना है उसका ध्यान रखते हुए ही ज्वेलरी select करे और पहने.

सबसे अंत में एक बार आयने में अपना मेकअप ज़रूर चेक करले. और ध्यान रखे की आप पर जैसे कपडे सूट होते हिया वैसे आपने पहने है अगर पूरा ऊपर से निचे तक आप सुंदर दिखना चाहते है तो अपने पहनावे पे भी ज़रूर ध्यान दे.

इन टिप्स के साथ अगर आप मेकअप करेगे तो आपका लुक बहुत ही अच्छा आएगा. मेकअप की कुछ बेसिक टिप्स मैंने आपके साथ शेयर की है. आपको ये पसंद आई तो अपने फ्रेंड्स और फॅमिली मेम्बर के साथ ज़रूर शेयर करे.




No comments:

Post a Comment