Sunday, August 26, 2018

Fairness Tips In Hindi l 9 Important Tips For Fairness and Skin Glow In Hindi

हमारे दिल में हमेशा खुबसूरत और गोरा दिखने की तमन्ना रहती है पर धुल मिटटी pollution की वजह से हमारी स्किन और dull दिखने लगती है.
आज हम इस लेख में ब्यूटी टिप्स देखेगे जो त्वचा को गोरा और सुंदर बनाने में मदद करेगा.
beauty tips
Fairness Tips In Hindi

नेचुरली रंग गोरा होने के लिए खानपान का भी ध्यान ज़रूर रखे क्योकि जो हम खाते है उसका सीधा असर हमारे शरीर और स्किन पर होता है इसलिए सब्जियाखाए और फल भी खाए जिसमे ज्यादा विटामिन C होता है और इसमें anti oxident भी पाया जाता है.


फेयरनेस बढ़ाने के लिए फेस पैक 


1. शहद और ग्रीन टी

१ कप ग्रीन टी का पानी (उबालकर ठंडा करले)
१ चम्मच चावल का आटा
१/२ चम्मच शहद

ग्रीन टी आटा और शहद को मिलाकर इसका पेस्ट बनाले अब इसे पुरे चहरे पर लगाये और सूखने दे. सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले. धोने से पहले हाथो पर पानी लगाकर मसाज करले और फिर धोये इससे डेड स्किन भी निकल जाएगी और चेहरे का रंग निखरेगा.

2. हल्दी और निम्बू का रस


१ चम्मच बेसन का आटा
१ चमच्च हल्दो पाउडर
१ चम्मच निम्बू का रस
१ चम्मच दूध

सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके स्मूथ पेस्ट बनाले. अब हाथो से ५ मिनट circular motion में मसाज करले. और 20 मिनट तक रहने दे. और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले. और साफ और नरम कपडे से पोच ले इससे भी त्वचा चमकदार और निखार आएगा.

3.हल्दी और टमाटर 


 १ चम्मच हल्दी
१ चम्मच टमाटर का जूस

एक कटोरी में हल्दी और टमाटर का जूस अच्छी तरह से मिक्स करले और स्मूथ पेस्ट बनाले और चहरे पर लगाले १५ मिनट रहने दे और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले और नरम और साफ कपडे से पोच ले.

4. दही और निम्बू का रस


१ चममच दही
१ चममच निम्बू का रस

दही और निम्बू का रस अच्छी तरह से मिलाये और चहरे पर लगाये और 20 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले.

5. दूध और केसर


केसर के ५ से ६ पत्तिया
३ चमच्च कच्चा दूध

एक कटोरी में दुश और केसर को मिलाये और २ से ३ घंटे ऐसे ही रहने दे इससे केसर दूध में मिल जायेगा अब इसे चेहरे पर लगाये और 20 मिनट बाद धो ले.

6. मुल्तानी मिटटी और पपाया


१ बड़ा चम्मच पपाया पल्प
१ चम्मच मुल्तानी मिटटी

एक कटोरी में मुलतानी मिटटी और पपाया को अच्छे से मिक्स करले.और चहरे पर लगाले और 20 मिनट रहने दे. सुकने के बाद ठन्डे पानी से धो ले.

7. आलू


आलू को साफ धोकर आलू का पल्प निकाल ले और उस पल्प को चहरे पर लगाये और 20 मिनट रहने दे और सुकने के बाद ठन्डे पानी से धो ले.

8. नारियल का दूध


कच्चे नारियल से दूध निकाल ले. और दूध को पुरे चहरे और होठो पर लगाये.इससे आपको बहुत ही जल्द फरक दिखाई देगा. गोरा होने के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

9. कच्चा दूध


कचचा दूध स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है. कच्चे दूध से स्किन में जमी हुयी धुल मिटटी साफ हो जाती है ये एक बहुत ही अच्छा नेचुरल क्लेंसेर है. और इससे चहरे का रंग भी साफ होता है.



No comments:

Post a Comment