Saturday, August 25, 2018

Face Clean Karne Ke Tips In Hindi - Beauty and Health Tips

आज हम फेस क्लीन करने के टिप्स देखेगे जो हमेशा आपका फेस क्लीन और चमकदार रहने में मदद करेगा. हम हमेशा ही सुंदर और सुंदर ही दिखना चाहते है. हर कोई चाहता है की उसकी स्किन क्लियर हो और चहरे पे हमेशा चमक बनी रहे. पर ये सिर्फ मेकअप से पॉसिबल नहीं है. हमेशा सुंदर दिखने या फेस क्लीन करने के लिए आपको कुछ टिप्स को follow करना पड़ेगा जिससे आपका फेस हमेशा क्लीन रहे और चमकदार भी.
beauty tips
Face Clean Karne Ke Liye Tips

आज में आपके साथ 5 ऐसे टिप्स शेयर करुगी जिसे follow करके आप सुंदर क्लीन और चमकदार चेहरा पा सकते है और चेहरे पे जमी डेड स्किन और धुल मिटटी  को दूर कर सकते है.

 Face Clean Karne Ke Tips In Hindi


१. क्लींजिंग

गोरी और निखरी त्वचा पाने के लिए क्लींजिंग ये सबसे महत्वपूर्ण है. अपनी त्वचा को साफ पानी के साथ फेस वाश या फेस क्लेंसेर से धो ले. और साफ और नरम कपडे से पोच ले. गरम पानी से चेहरा कभी न धोये इससे स्किन ड्राई हो जाती है. क्लींजिंग मिल्क को एक कॉटन पैड में लेकर चहरे को इससे साफ करले इससे चेहरे पे जमी हुई धुल मिटटी गंदगी सब दूर हो जाती है.

२. स्टिमिंग 

जिस तरह से हम पार्लर में क्लीनउप करते है और गरम पानी की भाप लेते है उसी तरह घर पर हमें गरम पानी की भाप लेना चाहिए कमसे कम ५ मिनट के लिए. फिर चेहरे को साफ सूती कपडे से पोच ले और बर्फ के टुकड़े से circular motion में मसाज करे इससे खुले हुए रोमछिद्र  (open pores ) बंद हो जायेगे और ऑयली त्वचा के लिए ये बहुत ही लाभदायक है.

३. स्क्रबिंग 

स्क्रबिंग करने से त्वचा से डेड स्किन दूर होती है और साथ ही साथ जो dullness चेहरे पर है वो भी दूर होने में मदद मिलती है. ५ मिनट तक चेहरे पर हलके हाथो से circular motion में स्क्रबिंग करे और फिर २ मिनट ऐसे ही रहने दे और फिर चेहरा धो ले और साफ सूती कपडे से पोच ले. शहद और चीनी को मिलकर भी आप स्क्रब कर सकते है.

४.फेसपैक

त्वचा का कलर निखारने में हमेशा ही फेस पैक महत्वपूर्ण है. ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिटटी के साथ रोज वाटर मिलकर लगाने से चेहरे पर जो तैलीयता है वो दूर होती है और त्वचा सॉफ्ट और चमकदार बनती है. normal और dry स्किन के लिए रोज वाटर के साथ चन्दन पाउडर मिलाकर लगाने से चेहरा सॉफ्ट और चमक आती है.


५. टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग

टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग भी चेहरे के लिए बहुत ज़रूरी है जैसे नेचुरल टोनर खीरा या रोज वाटर से आप चेहरे पर लगा सकते है इससे ph balance maintian रहता है.
और मॉइस्चराइजिंग के लिये एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है. 

No comments:

Post a Comment