Thursday, August 16, 2018

4 रुसी हटाने के लिए घरेलु उपाय l How to get rid of dandruff with neem oil?

नीम बहुत सारे बीमारी का इलाज है उसी तरह dandruff  के लिए भी नीम बहुत ही फायदेमंद है. रुसी हटाने के लिए घरेलु उपाय ज्यादा अच्छा होता है. वैसे तो कई सारे प्रोडक्ट्स dandruff को हटाने लिए मार्किट में आपको मिल जायेगे पर नेचुरल तरीके से बिना कोई नुक्सान किये ये नीम का इलाज करना अच्छा है.
beauty tips
Dandruff Remedy with Neem Oil

1. नीम तेल और शैम्पू
ये सबसे आसान तरीका और बेहतर result के साथ. इस उपाय में आपका नियमित शैम्पू और साथ में नीम के तेल की ज़रूरत होगी. आपका रेगुलर शैम्पू के साथ आधा छोटा चम्मच नीम का तेल ले ले और दोनों को मिक्स करके इस मिश्रण से अपने बालो को धो ले. ये उपाय हफ्ते में 3 बार ज़रूर करे.

2. दही और नीम का तेल
जैसे की हम जानते है दही dandruff के लिए एक अद्भुत उपाय है. जब आप दही में नीम के तेल की कुछ बुँदे डालते है तो इसका बहुत लाभ होता है. इस उपाय के लिए अध कप दही में २ से ३ बुँदे नीम के तेल की मिलाये और अच्छे से मिक्स करले. अब ये मिश्रण अपने बालो में लगाले और इसे कमसे कम 20 मिनट रहने दे. अपने नियमित शैम्पू से धो ले और बेहतर result के लिए हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाये.

3. जैतून का तेल और नीम का तेल
नीम का तेल डायरेक्ट सर पर लगाना सही नहीं रहता इसलिए कोई भी तेल के साथ मिक्स करके ही नीम का तेल लगाना चाहिए. इस उपाय में आपको जेतुन का तेल और नीम का तेल बराबर मात्रा में लेना है. दोनों तेल मिलकर जिस तरह आप अपना तेल लगते है उसी तरह इस तेल को scalp में लगाना है. २ से ३ घंटो के लिए तेल लगा रेहने दे. बेहतर परिणाम के लिए तेल को रत भर लगा रहने दो और सुबह शैम्पू से धो ले और एक कंडीशनर का भी नियमित रूप से इस्तेमाल करे.

4. तेल
dandruff के लिए नीम के तेल का उपयोग करना एक और शानदार तरीका है, नीम का तेल टी ट्री आयल या बेसिल आयल इन तीनो तेल को बराबर मात्र में मिलाकर लगाए. और एक घंटे बाद रेगुलर शैम्पू से धो ले. ये तेल सभी प्रकार के बालो के लिए उपयुक्त है.

Dark Circles Hatane ke Upay / Nuskhe

No comments:

Post a Comment