आखो के निचे dark circle से आप भी परेशान है ? आँखों के निचे काला घेरा होना ये आजकल आम बात होती जा रही है, आँखों के निचे काले घेरे होने से उम्र तो बड़ी लगती ही है साथ चहरे की रोनक भी कम हो जाती है. क्या आप भी काले घेरे से निराश है तो सही जगह पर है आज में आपको एक ऐसा उपाय बताउगी जो काले घेरे को ख़तम करने में मदत करेगा. पुदीना ऐसा इलाज है जो काले घेरे ख़तम करने में मदत करेगा.
How to use Mint for Dark circles?
Pudina (Mint leaves for Dark Circles ) :
1. पुदीने की कुछ ताज़ा पत्तिय ले ले और पानी से अच्छे से धो ले. मिक्सर में ग्राइंड करके उसका पेस्ट बनाले. अब पानी से चेहरा धो ले और आँखों के निचे काले घेरे पर ये पेस्ट लगाले और 10 से 12 मिनट रहने दे. अब एक नरम कपडा थोडा गिला करले और पेस्ट को पोच ले. ये उपाय दिन में एक बार ज़रूर करे.
2. पुदीन और गुलाबजल
एक और आसन उपाय. इसमें मुट्ठीभर पुदीने के पत्तो को धो ले और मिक्सर जार में डाल दे साथ में २ बड़े चम्मच गुलाबजल डाल दे और पिस ले. इस मिश्रण को रत भर फ्रिज में जमने रखदे. दुसरे दिन कापूस में इस मिश्रण को ले और एक्स्ट्रा पानी निचोड़ ले अब कापूस को आँखों पर रखे और 15 से 20 मिनट रेहने दे. अब साफ पानी से चेहरा धो ले. हर दिन ये उपाय करे.
3.. पुदीना और खीरा
खीरा में त्वचा को निखारने के गुण होते है ऐसे में ये काले घेरे को ख़तम करने में मदत करता है. आधा खीरा साफ करले और छोटे टुकड़े करले और धो ले. एक मुट्ठीभर पुदीना ले ले और दोनों चीज़े मिक्सर जार में डाले दे और पेस्ट बनाले. अब चेहरा धो ले और ये मास्क लगाले और १० से १५ मिनट रहने दे. सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले. ये उपाय हर दिन करे.
4.. पुदीना और निम्बू का रस :
ये दूसरा आसन उपाय है इसमें मुट्ठीभर पुदीने की पत्तिया ले ले और साफ़ पानी से धो ले. अब एक मिक्सर जार में पुदीने की पत्तिया डालडे और आधा निम्बू का रस भी निचोड़ ले अब पेस्ट बनाले. साफ पानी से चेहरा धो ले और आँखों के काले घेरे पर लगाले 10 से 12 मिनट रहने दे. फिर पानी से धो ले. ये उपाय दिन में एक बार ज़रूर करे.
5..पुदीना हल्दी और बेसन :
ये तीसरा उपाय पुदीना हल्दी और बेसन के साथ. हल्दी के नेचुरल गुण तो हमें पता ही है और बेसन त्वचा निखारने का काम करता है ये तीनो चीज़े मिलकर लगाने से काले घेरे कम होने में सहायत्ता मिलती है.
मुट्ठीभर ताज़े पुदीने के पत्ते ले ले और साफ पानी से धोले.अब एक मिक्सर जार में पुदीने के पत्ते डालडे और साथ में एक बड़ा चम्मच बेसन और छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालडे और मिक्सर में ग्राइंड करके पेस्ट बनाले.
पानी से चेहरा धो ले और काले घेरे पर लगाले और १० से १५ मिनट रेहने दे. नरम कपडे को गिला करके पोच ले और हफ्ते में तीन बार ये उपाय करे.
6.. पुदीना और अंडे की सफेदी :
पुदीना आँखों के निचे काले घेरे को कम करने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से साबित हुआ है. और अंडे की सफेदी में कैल्शियम होता है जो आपकी त्वचा को उचित पोषण देता है.
एक मिक्सर जार में दो अंडे की सफेदी निकल ले और मुठिभर पुदीने के पत्तो को डाल दे और चिकना मिश्रण होने तक पिस ले. कापूस की मदद से आँखों के काले घेरे पर लगाले और आधे घंटे के लिए रेहने दे. हल्का गरम पानी से धो ले. हफ्ते में तीन बार ये उपाय करे.
Dark circle kaise hataye |
How to use Mint for Dark circles?
Pudina (Mint leaves for Dark Circles ) :
1. पुदीने की कुछ ताज़ा पत्तिय ले ले और पानी से अच्छे से धो ले. मिक्सर में ग्राइंड करके उसका पेस्ट बनाले. अब पानी से चेहरा धो ले और आँखों के निचे काले घेरे पर ये पेस्ट लगाले और 10 से 12 मिनट रहने दे. अब एक नरम कपडा थोडा गिला करले और पेस्ट को पोच ले. ये उपाय दिन में एक बार ज़रूर करे.
2. पुदीन और गुलाबजल
एक और आसन उपाय. इसमें मुट्ठीभर पुदीने के पत्तो को धो ले और मिक्सर जार में डाल दे साथ में २ बड़े चम्मच गुलाबजल डाल दे और पिस ले. इस मिश्रण को रत भर फ्रिज में जमने रखदे. दुसरे दिन कापूस में इस मिश्रण को ले और एक्स्ट्रा पानी निचोड़ ले अब कापूस को आँखों पर रखे और 15 से 20 मिनट रेहने दे. अब साफ पानी से चेहरा धो ले. हर दिन ये उपाय करे.
3.. पुदीना और खीरा
खीरा में त्वचा को निखारने के गुण होते है ऐसे में ये काले घेरे को ख़तम करने में मदत करता है. आधा खीरा साफ करले और छोटे टुकड़े करले और धो ले. एक मुट्ठीभर पुदीना ले ले और दोनों चीज़े मिक्सर जार में डाले दे और पेस्ट बनाले. अब चेहरा धो ले और ये मास्क लगाले और १० से १५ मिनट रहने दे. सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले. ये उपाय हर दिन करे.
4.. पुदीना और निम्बू का रस :
ये दूसरा आसन उपाय है इसमें मुट्ठीभर पुदीने की पत्तिया ले ले और साफ़ पानी से धो ले. अब एक मिक्सर जार में पुदीने की पत्तिया डालडे और आधा निम्बू का रस भी निचोड़ ले अब पेस्ट बनाले. साफ पानी से चेहरा धो ले और आँखों के काले घेरे पर लगाले 10 से 12 मिनट रहने दे. फिर पानी से धो ले. ये उपाय दिन में एक बार ज़रूर करे.
5..पुदीना हल्दी और बेसन :
ये तीसरा उपाय पुदीना हल्दी और बेसन के साथ. हल्दी के नेचुरल गुण तो हमें पता ही है और बेसन त्वचा निखारने का काम करता है ये तीनो चीज़े मिलकर लगाने से काले घेरे कम होने में सहायत्ता मिलती है.
मुट्ठीभर ताज़े पुदीने के पत्ते ले ले और साफ पानी से धोले.अब एक मिक्सर जार में पुदीने के पत्ते डालडे और साथ में एक बड़ा चम्मच बेसन और छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालडे और मिक्सर में ग्राइंड करके पेस्ट बनाले.
पानी से चेहरा धो ले और काले घेरे पर लगाले और १० से १५ मिनट रेहने दे. नरम कपडे को गिला करके पोच ले और हफ्ते में तीन बार ये उपाय करे.
6.. पुदीना और अंडे की सफेदी :
पुदीना आँखों के निचे काले घेरे को कम करने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से साबित हुआ है. और अंडे की सफेदी में कैल्शियम होता है जो आपकी त्वचा को उचित पोषण देता है.
एक मिक्सर जार में दो अंडे की सफेदी निकल ले और मुठिभर पुदीने के पत्तो को डाल दे और चिकना मिश्रण होने तक पिस ले. कापूस की मदद से आँखों के काले घेरे पर लगाले और आधे घंटे के लिए रेहने दे. हल्का गरम पानी से धो ले. हफ्ते में तीन बार ये उपाय करे.
No comments:
Post a Comment