Sunday, September 9, 2018

Oily Skin Tips in Hindi l 5 Most Important Tips For Oily Skin

क्या आप ऑयली स्किन केअर टिप्स ढूंड रहे है जिसे follow करके आप ऑयली त्वचा को सुंदर दिखने में मदत कर सके. में आपके साथ 5 महत्वपूर्ण टिप्स शेयर कर रही हु जिसे आप अपनी daily life में follow कर सकते है जिससे आपकी त्वचा निखरेगी और सुंदर भी दिखेगी.

1. दो बार चेहरा धोये 
beauty
Clean Face Twice
दिन में दो बार चेहरा ज़रूर धो ले जो ऑयली स्किन के लिए अच्छा फेस वाश हो वही इस्तेमाल करे. अच्छी कंपनी का प्रोडक्ट ख़रीदे. एक बार सुबह और एक बार सोने से पहले इससे आपकी त्वचा में जो आयल जमा होगा वो निकल जायेगा और स्किन अच्छे से सास ले पायेगी. बिच बिच में पानी से भी चेहरा ज़रूर धो ले.

2. स्क्रबिंग
beauty
Scrubbing
हफ्ते में दो बार स्क्रबिंग ज़रूर करे. इससे अप्पकी त्वचा के ऊपर जो डेड सेल्स है वो दूर होगे डेड स्किन होने से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते है और पिम्पले आने का कारण बनते है. स्क्रबिंग करने से आपकी स्किन क्लीन और स्मूथ दिखेगी और ब्लैक हेड्स और white हेड्स दूर होगे. ज्यादा त्वचा रुखी या ज्यादा ऑयली हो रही है तो आप हफ्ते में एक ही बार स्क्रबिंग करे.

3. आयल फ्री डाइट
beauty
Oil free diet
अपने खानपान में फल सब्जिया  विटामिन से भरी चीजों का इस्तेमाल करे. तली हुई और फ़ास्ट फूड खाने को अवॉयड करे. साथ ही साथ ज्यादा मीठी चीज़े खाने से बचे. निम्बू और कीवी को खाने में शामिल करे इससे आपकी स्किन सुंदर दिखने में मदत होगी.

4. एक्सरसाइज
beauty
Exercise
exercise करने से रक्त प्रवाह बढ़ जाता है और त्वचा को कोशिकाओ को पोषण में मदत मिलती है. exercise से बंद रोमछिद्र खुल जाते है इससे toxins हटाने में मदत मिलती है. दिन में ६ से ७ गिलास पानी ज़रूर पिए इससे आपके शारीर के toxins दूर होगे और आयल भी control में रहेगा और स्किन सुंदर दिखेगी.

5. Stress से दूर रहे और खुश रहे
beauty
be happy
आप जो भी सोचते है उसका सीधा असर आपकी स्किन पर पड़ता है. आप खुश रहेगे तो आपकी स्किन खिली खिली दिखेगी वही आप उदास रहेगे तो इसका सिखा असर आपके चेहरे पर पड़ता है. खुश रहे और माफ़ करना सीखे इससे आप उदास नहीं होगे और आपकी स्किन भी उदास नहीं होगी.

ये सबसे 5 most important tips for oily skin मैंने आपके साथ शेयर की हु जो आपकी स्किन से आयल दूर करेगी और साथ ही साथ सुंदर भी दिखेगी. आपको ये टिप्स अच्छे लगे तो पाने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर ज़रूर करे.






Thursday, August 30, 2018

Pet Kam Karne Ke Upay l Pet Aur Motapa Kam Karne Ke Tips In Hindi

पेट कम करने के उपाय, पेट कम कैसे करे ? क्या आप भी यही ढूंड रहे है के किसी तरह से पेट की चर्बी कम हो जाये और पेट स्लिम हो जाये.आज की डेट में हर कोई फिट और कूल दिखना चाहता है पर पेट पर जमी चर्बी फिट दिखने नहीं देती. पेट की चर्बी बढ़ना ये आम समस्या हो गयी है चाहे लड़का हो या लड़की एक उम्र के बाद पेट आगे आना शुरू हो जाता है जो देखने में बेहद ख़राब लगता है.
health tips
Pet kam karne ke upay

पेट आगे आने से हमारे पर्सनालिटी पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. साथ ही साथ कपडे टाइट होने लगते है. और कोई भी कपडे सूट नहीं होते इस वजह से कई बार हम निराश भी होते है. तो चलिए आज जानते है किस तरह घरेलु उपाय से पेट कम कैसे करे.

1. बादाम
ये उपाय हर कोई कर सकता है क्युकी बादाम सभी को पसंद होते है और बादाम का टेस्ट भी अच्छा होता है. बादाम से चर्बी तो घटती ही है साथ ही साथ दिमाग भी तेज़ होता है. बादाम में ओमेगा ३ फेटी एसिड होता है जो चर्बी घटने में मदद करता है. रात में ६ से ७ बादाम को पानी में भिगोकर रखदे और सुबह छिल्का उतारकर बादाम खाले

2. निम्बू का रस 
सुबह खाली पेट गरम पानी में निम्बू का रस मिलाकर पिने से पेट की चर्बी कम हो जाती है. इससे मेटाबोलिजम तेज होता है और फट्स जल्दी burn होते है. निम्बू के पानी में शहद मिलकर भी पि सकते है.

3. लहसुन की कलि
३ लहसुन की कलि ले और निम्बू के रस के साथ लहसुन को पीले इससे भी जल्दी पेट की चर्बी घटने में सहायता मिलती है.

4. ग्रीन टी
ग्रीन टी में anti oxident की मात्रा अधिक होती है जो चर्बी घटाने में मदत करती है. चाय की जगह रोज़ सुबह ग्रीन टी ले. इससे आपकी चर्बी घटेगी.

5. अदरक 
अदरक भी पेट की चर्बी घटाने के लिए महत्वपूर्ण है. एक इंच अदरक का टुकड़ा ले और दो हिस्से में काट ले. अब एक कप पानी को अदरक के साथ गरम करले अदरक के टुकड़े निकाल दे और ये गरम पानी रोज़ सुबह पिए.

6. पुदीना और धनिया
पुदीना और धनिया को एकसाथ पिसले आप चाहे तो चटनी बनाले और सुबह शाम खाए इससे चर्बी घटने में मदद मिलेगी और खाने में भी स्वाद अच्छा आएगा.

7. एलोवेरा
एलोवेरा से आपकी त्वचा चमकदार और सुंदर होती है और स्किन के लिए एलोवेरा का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही साथ एलोवेरा खाने से पेट की चर्बी कम होने में भी कारगर है. २ चम्मच एलोवेरा जूस के साथ एक चम्मच जीरा पाउडर मिलाये और गुनगुने पानी के साथ इसे पि ले. खली पेट सेवन करे और ६० मिनट बाद ही कुछ खाए.

8. अजवाइन का पानी 
अजवाइन का पानी पिने से भी पेट की चर्बी घटती है. 25 से ५० ग्राम अजवाइन रात को एक गिलास पानी में भिगोकर रखे और सुबह इसे छानले और शहद मिलाकर पि ले. इस नुस्खे को नियमित करने से पेट की चर्बी कम होने लगती है.

9. ग्रीन टी
ग्रीन टी में anti oxident की मात्रा अधिक होती है जो चर्बी घटाने में मदत करती है. चाय की जगह रोज़ सुबह ग्रीन टी ले. इससे आपकी चर्बी घटेगी.

पेट कम करने के टिप्स इन हिंदी - कुछ ज़रूरी बाते

  • खाने पर ध्यान दे खाने में सलाद की मात्रा बढ़ाये 
  • रात को डिनर हल्का करे और सोने से २ घंटे पहले खाना खाले.
  • आप चावल और ब्रेड की जगह ब्राउन ब्रेड और ब्राउन राइस खाए
  • फ़ास्ट फूड खाना कम करे और फल और सब्जियों को खाने में शामिल करे.
  • पेट कम करना या पतला होना ये बात आप मन में सोचे के आप सचमे पतला होना चाहते है क्युकी अगर आप कोई भी नुस्खा एक ही दिन करेगे तो आपका कुछ भी परिणाम नहीं मिलेगा. 
  • साथ ही साथ exercise करे walking करे इससे आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और पेट कम होने में भी आसानी होगी.


pet kam karne ke tips in hindi आपको ये लेख कैसा लगा निचे comment करके ज़रूर बताए.



Wednesday, August 29, 2018

Makeup Kaise Kare l Makeup Karne Ke Liye 9 Important Tips

मेकअप कैसे करे : हर लड़की ये सोचती है की जब वो मेकअप करे तो सबसे सुन्दर दिखाई दे. इसलिए मेकअप की कुछ ज़रूरी सामान भी खरीदती है और मेकअप भी करती है. लेकिन अगर सही मेकअप न किया जाये तो सुन्दरता छुप जाती है और चेहरा और भद्दा दिखाई देता है. मेकअप में भी सभी लडकियों को अलग अलग मेकअप करना पसंद होता है. किसी को डार्क तो किसीको लाइट मेकअप करना अच्छा लगता है. आप कोनसा मेकअप करना पसंद करते है?
beauty tips
Makeup Kaise Kare

मेकअप के लिए कुछ ज़रूरी सामान :


फेस वाश या क्लिंसेर
कंसीलर
फाउंडेशन
मस्कारा
ब्लश
आय लाइनर
लिपस्टिक
लिप लाइनर
आय्ब्रो पेंसिल
बालो को सवारना
ज्वेलरी

Makeup kaise kare मेकअप लगाने का सही तरीका


1. फेस क्लीन करे :

मेकअप लगाने से पहले अपने फेस को क्लीन करना बहुत ही ज़रूरी है. इससे आपका ग्लो भी दिखेगा और मेकअप अच्छा और फ्रेश दिखेगा. चहरे की गन्दगी दूर होगी और मेकअप करने में भी आसानी होगी. जो फेस वाश आप इस्तेमाल करते है उससे फेस धो ले.

2. कंसीलर

कंसीलर का कम दाग धब्बे और आँखों के निचे जो कालापन होता है वो छुपाने का कम कंसीलर करता है. अच्छी कंपनी का कंसीलर इस्तेमाल करे और जहा दाग धब्बे और आँखों के निचे कालापन है वह लगाये और अच्छी तरह से मिला ले ताकि असमान रंगत न दिखे.

3. फाउंडेशन

अब मेकअप का सबसे important हिस्सा फाउंडेशन है इससे आपकी स्किन एकसमान दिखेगी. अच्छी कंपनी का अपनी स्किन से मिलता हुआ कलर choose करे. और हाथो पर या साफ पलते में निकाल ले. अब ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह से पुरे फेस कान और गर्दन पर लगाले. और अच्छी तरह से ब्लेंड करे इससे आपका मेकअप आर्टिफीसियल नहीं लगेगा और ज्यादा देर तक रखेगा.
कान और गर्दन पर लगाना न भूले इससे आपका मेकअप नेचुरल दिखेगा. और फेस अलग सा नहीं दिखेगा.

4. आय शैडो आय लाइनर मस्कारा

आँखों पर अच्छी तरह से ड्रेस से मैच करता हुआ आय शैडो लगाये और अच्छी तरह से ब्लेंड करले. आय शैडो से आँखे बहुत अच्छी दिखती है और मेकअप का लुक भी बढ़ जाता है. साथ में मस्कारा आय लाइनर लगाये. मस्कारा से पलके ज्यादा गहरी दिखती है और आँखे भी अच्छी दिखती है. अगर आपकी आंखे बड़ी है तो आय लाइनर मोटा लगाये और आँखे छोटी है आय लाइनर पतला लगाये. ये ज्यादा अच्छा दिखने में हेल्प करेगा.

5. ब्लशर

गालो पर ब्लश लगाये इससे भी मेकअप में ग्लो आ जायेगा और कम्पलीट मेकअप दिखाई देगा. ब्लश ज्यादा डार्क न लगाये ब्लशर का इस्तेमाल कम करे ताकि मेकअप ज्यादा न दिखे.

6. लिपस्टिक 

जो शेड आपको पसंद है वो लिपस्टिक लगाये. स्किन टोन से मैच करती हुयी लिपस्टिक का उपयोग करे ये ज्यादा अच्छी दिखेगी. पहले लिप लाइनर से बॉर्डर बनाले फिर होटो के बिच से start करते हुए लिपस्टिक लगाये.बॉर्डर के बहार लिपस्टिक न जाने दे. लिपस्टिक को ब्रश से लगायेगे तो ज्यादा अच्छे से लगेगी.

7. आयब्रो पेंसिल

आय्ब्रो पेंसिल से भावो को सही करे जिससे आपके आय्ब्रो अगर बिच में से कट है तो आय्ब्रो पेंसिल से भरले. इससे आय्ब्रो ज्यादा अच्छे दिखेगे और बिच का गैप भी कम हो जायेगा. आपकी आय्ब्रो अगर चोई है तो पेंसिल से आप आय्ब्रो की लम्बाई बढ़ा भी सकते है पर शेप सही देना बहुत ज़रूरी है.

8. बालो को सवारे

आपके बाल आपको सुंदर दिखाने में बहुत ज्यादा important है. अच्छा मेकअप के बाद बल अगर बिखरे हुए है तो आपका लुक अच्छा नहीं दिखेगा इसलिए मेकअप के साथ साथ बालो को सवर्ण भी उतन ही ज़रूरी है. बालो को अच्छे से शैम्पू से धो ले फिर अच्छी तरह से सुकने के बाद आप पर जो हेयर स्टाइल सूट करती है वो बनाले या खुले रखे.

9. ज्वेलरी

आपके ड्रेस को मैच करती हुई ज्वेलरी ज़रूर पहने इससे मेकअप में चार चाँद लग जायेगे. लड़की के साज सिंगार में ज्वेलरी भी आती है तो अगर आप ज्वेलरी पहनना पसंद करते है तो ज़रूर पहने पर ध्यान रखे वो ड्रेस से मेल खाती हो आपने अगर इंडियन या वेस्टर्न ऑउटफिट पहना है उसका ध्यान रखते हुए ही ज्वेलरी select करे और पहने.

सबसे अंत में एक बार आयने में अपना मेकअप ज़रूर चेक करले. और ध्यान रखे की आप पर जैसे कपडे सूट होते हिया वैसे आपने पहने है अगर पूरा ऊपर से निचे तक आप सुंदर दिखना चाहते है तो अपने पहनावे पे भी ज़रूर ध्यान दे.

इन टिप्स के साथ अगर आप मेकअप करेगे तो आपका लुक बहुत ही अच्छा आएगा. मेकअप की कुछ बेसिक टिप्स मैंने आपके साथ शेयर की है. आपको ये पसंद आई तो अपने फ्रेंड्स और फॅमिली मेम्बर के साथ ज़रूर शेयर करे.




Monday, August 27, 2018

ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल कैसे करे और ब्यूटी ब्लेंडर को साफ कैसे करे?

हर लड़की को मेकअप करना काफी पसंद होता है. मेकअप करने से सुंदर दिखने लगते है पर मेकअप करते वक़्त अगर मेकअप सही से न लगाया जाये तो मेकअप करने का कोई मतलब नहीं रहता. मेकअप करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कैसे करे आज हम इस लेख में देखेगे के किस तरह ब्यूटी ब्लेंडर की मदत से आप मेकअप अच्छे से लगा सकती हो और दोबारा इसे इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

beauty tips
How to use a Beauty Blender in Hindi

ब्यूटी ब्लेंडर कैसे इस्तेमाल करे?


  • ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करने से पहले गरम पानी से धो ले और पानी में रहने दे और जितना पानी संभव हो सोखने दे. फिर पानी को झटक ले इससे आपका फाउंडेशन या मॉइस्चराइजर स्पंज के ऊपर बैठ जाता है. 
  • अपना मनपसंद स्किन टोन से मिलता हुआ फाउंडेशन ले और अपने हाथ या साफ प्लेट में रख दे. फाउंडेशन को स्पंज में डुबाये और चेहरे पे लगाये. नाक आँखों के निचे के मुश्कोल जगह पर ब्यूटी ब्लेंडर के कोनो से लगाये इससे फाउंडेशन हर जगह अच्छे से लगेगा. माथे गाल ठुड्डी पर स्पंज के गोल हिस्से का इस्तेमाल करे इससे फाउंडेशन अच्छे से लगेगा और नेचुरल लुक दिखाई देगा.

ब्यूटी ब्लेंडर को साफ कैसे करे?


  • सबसे पहले एक बाउल में गरम पानी ले ले. अब उसमे स्पंज डाले और २ मिनट रहने दे. गरम पानी होने से सरे बस्तरिया निकल जायेगे.फिर कोई भी शैम्पू ले ले और शैम्पू से स्पंज को अच्छी तरह से रगड़ रगड़ कर साफ करे. जो भी फाउंडेशन स्पंज पर लगा हुआ है सारा निकलने तक मसल ले.
  • अब पूरा झाग वाला और गन्दा पानी हो गया है. तो हम दूसरा साफ पानी लेगे और फिरसे squeeze करते हुए स्पंज को साफ करेगे. २ से ३ बार पानी बदलते हुए साफ करना है जब तक झाग आना बंद नहीं होता.
  • अब एक साफ टॉवल या कपडे पर रख दे और सूखने दे. ब्यूटी ब्लेंडर दोबारा use करने के लिए परफेक्ट है.


Sunday, August 26, 2018

Fairness Tips In Hindi l 9 Important Tips For Fairness and Skin Glow In Hindi

हमारे दिल में हमेशा खुबसूरत और गोरा दिखने की तमन्ना रहती है पर धुल मिटटी pollution की वजह से हमारी स्किन और dull दिखने लगती है.
आज हम इस लेख में ब्यूटी टिप्स देखेगे जो त्वचा को गोरा और सुंदर बनाने में मदद करेगा.
beauty tips
Fairness Tips In Hindi

नेचुरली रंग गोरा होने के लिए खानपान का भी ध्यान ज़रूर रखे क्योकि जो हम खाते है उसका सीधा असर हमारे शरीर और स्किन पर होता है इसलिए सब्जियाखाए और फल भी खाए जिसमे ज्यादा विटामिन C होता है और इसमें anti oxident भी पाया जाता है.


फेयरनेस बढ़ाने के लिए फेस पैक 


1. शहद और ग्रीन टी

१ कप ग्रीन टी का पानी (उबालकर ठंडा करले)
१ चम्मच चावल का आटा
१/२ चम्मच शहद

ग्रीन टी आटा और शहद को मिलाकर इसका पेस्ट बनाले अब इसे पुरे चहरे पर लगाये और सूखने दे. सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले. धोने से पहले हाथो पर पानी लगाकर मसाज करले और फिर धोये इससे डेड स्किन भी निकल जाएगी और चेहरे का रंग निखरेगा.

2. हल्दी और निम्बू का रस


१ चम्मच बेसन का आटा
१ चमच्च हल्दो पाउडर
१ चम्मच निम्बू का रस
१ चम्मच दूध

सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके स्मूथ पेस्ट बनाले. अब हाथो से ५ मिनट circular motion में मसाज करले. और 20 मिनट तक रहने दे. और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले. और साफ और नरम कपडे से पोच ले इससे भी त्वचा चमकदार और निखार आएगा.

3.हल्दी और टमाटर 


 १ चम्मच हल्दी
१ चम्मच टमाटर का जूस

एक कटोरी में हल्दी और टमाटर का जूस अच्छी तरह से मिक्स करले और स्मूथ पेस्ट बनाले और चहरे पर लगाले १५ मिनट रहने दे और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले और नरम और साफ कपडे से पोच ले.

4. दही और निम्बू का रस


१ चममच दही
१ चममच निम्बू का रस

दही और निम्बू का रस अच्छी तरह से मिलाये और चहरे पर लगाये और 20 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले.

5. दूध और केसर


केसर के ५ से ६ पत्तिया
३ चमच्च कच्चा दूध

एक कटोरी में दुश और केसर को मिलाये और २ से ३ घंटे ऐसे ही रहने दे इससे केसर दूध में मिल जायेगा अब इसे चेहरे पर लगाये और 20 मिनट बाद धो ले.

6. मुल्तानी मिटटी और पपाया


१ बड़ा चम्मच पपाया पल्प
१ चम्मच मुल्तानी मिटटी

एक कटोरी में मुलतानी मिटटी और पपाया को अच्छे से मिक्स करले.और चहरे पर लगाले और 20 मिनट रहने दे. सुकने के बाद ठन्डे पानी से धो ले.

7. आलू


आलू को साफ धोकर आलू का पल्प निकाल ले और उस पल्प को चहरे पर लगाये और 20 मिनट रहने दे और सुकने के बाद ठन्डे पानी से धो ले.

8. नारियल का दूध


कच्चे नारियल से दूध निकाल ले. और दूध को पुरे चहरे और होठो पर लगाये.इससे आपको बहुत ही जल्द फरक दिखाई देगा. गोरा होने के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

9. कच्चा दूध


कचचा दूध स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है. कच्चे दूध से स्किन में जमी हुयी धुल मिटटी साफ हो जाती है ये एक बहुत ही अच्छा नेचुरल क्लेंसेर है. और इससे चहरे का रंग भी साफ होता है.



Saturday, August 25, 2018

Naye baal kaise ugaye l बाल उगाने के घरेलु उपाय नुस्खे

आज की भागदौड़ भरी लाइफ में एक आम समस्या बाल झड़ना और उम्र से पहले ही गंजापन आना बहुत आम हो चुका है. और इसका परिणाम हमारी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है जिससे हम tention लेने लगते है. और सुंदर बाल हमारी पर्सनालिटी को और भी आकर्षित बनाता है. रातो रात बाल उगने के उपाय  हम धुंडने लगते है और  इसके लिए हम कई उपाय भी करते है पर मनचाहे परिणाम हमें नहीं मिल पाते और हम उदास हो जाते है.रातो रात कोई भी दावा असर नहीं करती इस बात का ध्यान रखे और धैर्य के साथ कोई भी उपाय करे आपको परिणाम अच्छा मिलेगा.
beauty tips
Naye Baal Kaise Ugaye

  हार्मोन असंतुलन, बालो की देखभाल न करना, बालो में dandruff होना, बालो पर ज्यादा कलर लगाना या खाने में जरुरी पोषक तत्व न लेना ये सब कारण है गंजापन के. ये कुछ ऐसे कारण है जिससे बाल तेज़ी से झड़ने लगते है और धीरे धीरे गंजापन दिखने लगता है. तो चलिए जानते है नए बाल कैसे उगाये

बाल उगाने के उपाय और घरेलु नुस्खे 

Hair Growth Home Remedies in Hindi

१. कलोंजी

कलोंजी के कई फायदे है ऐसा कहा जाता है मौत के अलावा हर बीमारी को दूर करने की शमता कलोंजी में पायी जाती है. बालो को उगने के लिए कलोंजी को पिस ले और इसे पानी में मिलकर इसी पानी से सर धोले. एक महिना ऐसा करने से बालो का झड़ना कम होगा और नए बाल उगने लगेगे.

2. कड़ीपत्ता 

खाने में कड़ीपत्ता का सेवन करे. कड़ी पत्ता बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद है तो कोई भी सब्जी बनाये उसमे कड़ी पत्ता ज़रूर डाले और उसे खाए भी इससे आपको फायदा होगा. और कड़ी पत्ता को पीसकर तेल में मिलकर लगाने से भी फायदा होगा.

3. प्याज का रस

बालो की कोई भी समस्या के लिए प्याज बहुत ही फायदेमंद है. नए बाल उगने और गंजापन दूर होने के लिए प्याज का रस बहुत ही असरदार है. प्याज का रस बालो में लगाये और जहा से बाल झड गए है वहां प्याज का रस लगाये इससे बाल झाड़ना बंद होगे और नए बाल उगने लगेगे.

4. हरा धनिया

हरा धनिया को पीसकर उसका पेस्ट बनाले और जहासे बाल झड गए है वह इस पेस्ट को लगाये ऐसा एक महीने तक करने से बाल उगने लगेगे.

5. तेल मसाज

तेल की मसाज करने से बालो का झाड़ना कम होने में मदद मिलेगी. जैतून का तेल नारियल तेल बादाम तेल या आवला तेल आप जो चाहे तेल ले और हफ्ते में २ से ३ बार सर में मसाज करे और पूरी रात रहने दे. इससे बाल झड़ने से रुक जायेगे.

6. आवला चूर्ण और नीम

आवला चूर्ण और नीम की पत्तिया को उबल ले और इससे बाल धोना शुरू करे. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करे. आवला और नीम दोनों ही बालो के लिए अच्छे है इससे बाल झाड़ना बंद होगे.

7.उड़द की दाल 

उड़द की दाल बालो को उगाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है. बिना झिल्के की उड़द डाल उबाल ले और इसे पिस ले. सोने से पहले इसे सर पे लगाये और सुबह शैम्पू से धो ले. इस नुस्खे से गंजापन दूर रहता है.

इस लेख में बताए गए गंजेपन का उपचार के घरेलु उपाय और देसी नुस्खे आपकी जानकारी के लिए है. इन उपायों को करने से पहले किसी आयुर्वेदिक वैद से मिलकर इन्हें करने का सही तरीका जरुर जाने.

Face Clean Karne Ke Tips In Hindi - Beauty and Health Tips

आज हम फेस क्लीन करने के टिप्स देखेगे जो हमेशा आपका फेस क्लीन और चमकदार रहने में मदद करेगा. हम हमेशा ही सुंदर और सुंदर ही दिखना चाहते है. हर कोई चाहता है की उसकी स्किन क्लियर हो और चहरे पे हमेशा चमक बनी रहे. पर ये सिर्फ मेकअप से पॉसिबल नहीं है. हमेशा सुंदर दिखने या फेस क्लीन करने के लिए आपको कुछ टिप्स को follow करना पड़ेगा जिससे आपका फेस हमेशा क्लीन रहे और चमकदार भी.
beauty tips
Face Clean Karne Ke Liye Tips

आज में आपके साथ 5 ऐसे टिप्स शेयर करुगी जिसे follow करके आप सुंदर क्लीन और चमकदार चेहरा पा सकते है और चेहरे पे जमी डेड स्किन और धुल मिटटी  को दूर कर सकते है.

 Face Clean Karne Ke Tips In Hindi


१. क्लींजिंग

गोरी और निखरी त्वचा पाने के लिए क्लींजिंग ये सबसे महत्वपूर्ण है. अपनी त्वचा को साफ पानी के साथ फेस वाश या फेस क्लेंसेर से धो ले. और साफ और नरम कपडे से पोच ले. गरम पानी से चेहरा कभी न धोये इससे स्किन ड्राई हो जाती है. क्लींजिंग मिल्क को एक कॉटन पैड में लेकर चहरे को इससे साफ करले इससे चेहरे पे जमी हुई धुल मिटटी गंदगी सब दूर हो जाती है.

२. स्टिमिंग 

जिस तरह से हम पार्लर में क्लीनउप करते है और गरम पानी की भाप लेते है उसी तरह घर पर हमें गरम पानी की भाप लेना चाहिए कमसे कम ५ मिनट के लिए. फिर चेहरे को साफ सूती कपडे से पोच ले और बर्फ के टुकड़े से circular motion में मसाज करे इससे खुले हुए रोमछिद्र  (open pores ) बंद हो जायेगे और ऑयली त्वचा के लिए ये बहुत ही लाभदायक है.

३. स्क्रबिंग 

स्क्रबिंग करने से त्वचा से डेड स्किन दूर होती है और साथ ही साथ जो dullness चेहरे पर है वो भी दूर होने में मदद मिलती है. ५ मिनट तक चेहरे पर हलके हाथो से circular motion में स्क्रबिंग करे और फिर २ मिनट ऐसे ही रहने दे और फिर चेहरा धो ले और साफ सूती कपडे से पोच ले. शहद और चीनी को मिलकर भी आप स्क्रब कर सकते है.

४.फेसपैक

त्वचा का कलर निखारने में हमेशा ही फेस पैक महत्वपूर्ण है. ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिटटी के साथ रोज वाटर मिलकर लगाने से चेहरे पर जो तैलीयता है वो दूर होती है और त्वचा सॉफ्ट और चमकदार बनती है. normal और dry स्किन के लिए रोज वाटर के साथ चन्दन पाउडर मिलाकर लगाने से चेहरा सॉफ्ट और चमक आती है.


५. टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग

टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग भी चेहरे के लिए बहुत ज़रूरी है जैसे नेचुरल टोनर खीरा या रोज वाटर से आप चेहरे पर लगा सकते है इससे ph balance maintian रहता है.
और मॉइस्चराइजिंग के लिये एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है.