Sunday, September 9, 2018

Oily Skin Tips in Hindi l 5 Most Important Tips For Oily Skin

क्या आप ऑयली स्किन केअर टिप्स ढूंड रहे है जिसे follow करके आप ऑयली त्वचा को सुंदर दिखने में मदत कर सके. में आपके साथ 5 महत्वपूर्ण टिप्स शेयर कर रही हु जिसे आप अपनी daily life में follow कर सकते है जिससे आपकी त्वचा निखरेगी और सुंदर भी दिखेगी.

1. दो बार चेहरा धोये 
beauty
Clean Face Twice
दिन में दो बार चेहरा ज़रूर धो ले जो ऑयली स्किन के लिए अच्छा फेस वाश हो वही इस्तेमाल करे. अच्छी कंपनी का प्रोडक्ट ख़रीदे. एक बार सुबह और एक बार सोने से पहले इससे आपकी त्वचा में जो आयल जमा होगा वो निकल जायेगा और स्किन अच्छे से सास ले पायेगी. बिच बिच में पानी से भी चेहरा ज़रूर धो ले.

2. स्क्रबिंग
beauty
Scrubbing
हफ्ते में दो बार स्क्रबिंग ज़रूर करे. इससे अप्पकी त्वचा के ऊपर जो डेड सेल्स है वो दूर होगे डेड स्किन होने से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते है और पिम्पले आने का कारण बनते है. स्क्रबिंग करने से आपकी स्किन क्लीन और स्मूथ दिखेगी और ब्लैक हेड्स और white हेड्स दूर होगे. ज्यादा त्वचा रुखी या ज्यादा ऑयली हो रही है तो आप हफ्ते में एक ही बार स्क्रबिंग करे.

3. आयल फ्री डाइट
beauty
Oil free diet
अपने खानपान में फल सब्जिया  विटामिन से भरी चीजों का इस्तेमाल करे. तली हुई और फ़ास्ट फूड खाने को अवॉयड करे. साथ ही साथ ज्यादा मीठी चीज़े खाने से बचे. निम्बू और कीवी को खाने में शामिल करे इससे आपकी स्किन सुंदर दिखने में मदत होगी.

4. एक्सरसाइज
beauty
Exercise
exercise करने से रक्त प्रवाह बढ़ जाता है और त्वचा को कोशिकाओ को पोषण में मदत मिलती है. exercise से बंद रोमछिद्र खुल जाते है इससे toxins हटाने में मदत मिलती है. दिन में ६ से ७ गिलास पानी ज़रूर पिए इससे आपके शारीर के toxins दूर होगे और आयल भी control में रहेगा और स्किन सुंदर दिखेगी.

5. Stress से दूर रहे और खुश रहे
beauty
be happy
आप जो भी सोचते है उसका सीधा असर आपकी स्किन पर पड़ता है. आप खुश रहेगे तो आपकी स्किन खिली खिली दिखेगी वही आप उदास रहेगे तो इसका सिखा असर आपके चेहरे पर पड़ता है. खुश रहे और माफ़ करना सीखे इससे आप उदास नहीं होगे और आपकी स्किन भी उदास नहीं होगी.

ये सबसे 5 most important tips for oily skin मैंने आपके साथ शेयर की हु जो आपकी स्किन से आयल दूर करेगी और साथ ही साथ सुंदर भी दिखेगी. आपको ये टिप्स अच्छे लगे तो पाने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर ज़रूर करे.






No comments:

Post a Comment